Realme Nazro 10
Realme Nazro 10 की बात करें तो भारत में इसकी कीमत 11,999 है, जो कि इसके फीचर्स को देखें तो ज्यादा नहीं है। अगर आप भी इस मोबाइल को खरीदने की सोच रहे हो तो क्यों ना खरीदने से पहले इसके रिव्यु पढ़ लिए जाए।अगर आप इस मोबाइल की Pefromance, Battery Life, Camera Quality आदि के बारे में सोच रहे है। तो रही इस खासियत।Specifications
Available on : Flipkart
कीमत : Rs 11,999/-
Available Colors : That Green and That White
Box में : Handset, Adapter (9 V/2 A), USB Type C Cable, Screen Protect Film (2D TP Film), SIM Card Tool, Case, Quick Guide, Warranty Card [Earphone नहीं मिलेंगे ]
अब अगर फीचर्स की बात करें तो :
- Dual sim with non hybrid sim slot
- 6.5 Inch HD+ LCD display
- OS : Android 10
- MediaTek Helio G80 (12 nm) Processor
- 128 GB storage with 4 GB RAM
- 48MP + 8MP + 2MP + 2MP Rear Camera
- 16 MP Front Camera
- 5000 mAh Li-ion Battery
- 199g light weight
- Dimensions: 164.4 mm x 75.4 mm x 9 mm
अब चलते है Realme Nazro 10 के रिव्यु पर :
Reviews:
- अगर स्मार्टफ़ोन के डिज़ाइन की बात करें तो ये काफी अच्छा है, हालाँकि ये इसका Color आपको शायद थोड़ा अलग तरह का लगे लेकिन इसकी डिज़ाइन काफी अच्छी है। डिज़ाइन की रेटिंग की बात करें तो इसे मिलेंगे 7.5/10
- स्मार्टफ़ोन की Display में LCD है। इसलिए आपको FHD+ जैसी फील नहीं आएगी। हालाँकि कीमत को देखें तो ये काफी बेहतर है और इसे रेटिंग मिलेगी 7.3/10
- Performance के बात करें तो ये समर्टफोनी आता है Mediatek 2 GHz CPU के साथ जिस कारण इसकी स्पीड काफी अच्छी है और ये स्मार्टफ़ोन बिलकुल भी हैंग नहीं होगा। स्पीड की रेटिंग की बात करें तो इसे मिलते है 8.6/10
- अब बात करते है उस चीज की जिसके लिए Realme पॉपुलर है। वो है इसकी बैटरी। जैसा कि Realme के हर स्मार्टफ़ोन की बैटरी लाइफ काफी ज्यादा होती है। उसी तरह इसमें भी 5000 mAh की Li-ion बैटरी है, जिसकी रेटिंग की बात करें तो इसे मिलेंगे 10/10
- Camera Quality की बात करें तो ये कुल मिलाकर ठीक है और इसे रेटिंग मिलती है 7.7/10
- अगर पूरे मोबाइल की रेटिंग की बात करें तो ये होगी 9.1/10
Final Words:
अगर हम इस स्मार्टफोन की कीमत को देखें जो कि 11,999 है और फिर इसके फीचर्स को जो काफी अच्छे है, तो यह स्मार्टफोन इसकी कीमत से कहीं ज्यादा है। सभी तथ्यों और राय को देखकर, मैं व्यक्तिगत रूप से इस कीमत में इस स्मार्टफोन की सिफारिश करता हूं, आप इसे खरीद सकते है। इस कीमत में इससे बेहतर फीचर वाला मोबाइल फिलहाल नहीं है।
फिर भी अगर आपको इस स्मार्टफोन सम्बन्धी कोई अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप यहाँ कमेंट कर सकते है।
धन्यवाद :-)
Realme Nazro 10 Reviews in Hindi | रिव्यु हिंदी में | Smartphone at effective Price
Reviewed by Sumit Bishnoi
on
जून 20, 2020
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: